रिपोर्टर धीरज जैन
पुलिस अधीक्षक कटनी द्वारा चोरी की दुकानों पर रोक लगाने और चोरों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया गया था। सहायक पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के मार्ग दर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरताज संतोष डेहरिया व स्टाफी स्लिमनाबाद प्रभात शुक्ला के निर्देशन में गत 26 मई 25 को मोटर सायकिल चोरी के प्रकरण में कच्चे सुनील कोल पिता जवाहर कोल उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम पडरिया थाना धीमरखेड़ा को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस के अनुसार गत 26 मई 25 को राहुल पाल के पिता श्यामलाल पाल उम्र 23 निवासी ग्राम सिलौदी जिला कटनी ने बताया कि पिछले 18 मई 25 को उसने अपने बेटे के बेटे की शादी लाल ग्रामपुर के मो.सा. से की थी। MP20NS5035 को लेकर आया था। रात्रि करीब 11 बजे मो.सा. को अपने मुस्लिम ग्राम हरदुआ में घर के बाहर खड़ा कर दिया था। रात में करीब आधे पौन घंटे बाद जब वह बाहर आया तो देखा मो.सा. नहीं था. कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। धारा 303(2) पर रिपोर्ट करें बी कॉन का प्रकरण दर्ज कर अज्ञात माक्स की तलाश की गई। गत 26 मई 25 को बचपन में सुनील कोल पिता जवाहर कोल उम्र 25 वर्ष निवासी ग्रामरिया थाना धीमरखेड़ा से कडाई से पूछताछ की गई। जो ग्राम लालपुर से मो.सा. के MP20NS5035, अन्य स्थान से मो.सा. क. MP21MA8157 चोरी करना स्वीकार किया ।
थाना प्रभारी शाहिद खान के मार्गदर्शन में
चौकी प्रभारी विष्णु शंकर जायसवाल के नेतृत्व में आरक्षक अतुल शर्मा, मंगल विश्वकर्मा,धर्मवीर सिंह आदि की प्रमुख भूमिका रही