*लोकेन्द्र जोशी लकी पत्रकार घुवारा*
*पटवारी पंकज दुबे को सागर लोकायुक्त टीम ने पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ा, बिजली विभाग के बगल में पटवारी के निज निवास पर सागर लोकायुक्त टीम ने की कार्यवाही*
*घुवारा नौगांव तहसील के करारा एवं नेगुंवा गांव मे है पदस्थ रिश्वत खोर पटवारी। सागर लोकायुक्त टीम की कार्यवाही से मचा हड़कंप , लोकायुक्त की टीम देखते ही 5 हजार की रिश्वत की रकम खा गये पटवारी के पिता , सीमांकन कराने के लिए नैगुंवा के किसान दयाराम राजपूत से 5 हजार की रिश्वत ली थी पटवारी पंकज ने ,नौगांव थाने पटवारी को लेकर पहुंचे लोकायुक्त के अधिकारी, पूछतांछ जारी , पटवारी के घर में लगे सीसीटीवी का डीवीआर सहित अन्य सामग्री को लोकायुक्त टीम ने किया जब्त, लोकायुक्त पुलिस ने पटवारी सहित उसके पिता देवीदीन दुबे को बनाया आरोपी।*
इस दौरान लोकायुक्त की दस सदस्यीय टीम के अलावा नौगांव थाना प्रभारी सतीश सिह एव सभी पुलिस बल के साथ रहे मौजूद