कालापीपल(बबलू जायसवाल)इन दिनों नेताओं में होड़ सी मची हुई है,पहले ब्लैक कलर की गाड़ी खरीदो फिर नंबर प्लेट पर पदनाम लिखो,लोगों पर वीआईपी का रोप झाड़ने के लिए अपनी गाड़ी पर हूटर लगाओ,यहां चलन अभी कालापीपल में तेजी से चल रहा है,और पुलिस प्रशासन भी बेबस लाचार नजर आ रही है,अपनी आंख मूंद कर सब देखता रहता है।सवाल आम जनता का है कि पुलिस अधिकारियों द्वारा समय-समय पर चलानी कार्यवाही की जाती है,जिसमे आम जनता को हेलमेट,लायसेंस,बीमा और फिटनेस पर चलानी कार्यवाही नियमानुसार की जाती है।लेकिन पुलिस छोटे-मोटे पर कार्यवाही करके बड़े-बड़े मगरमच्छों को अनदेखा करती है,छूट भैया नेताओं गाड़ी पर लगे बड़े-बड़े हूटर व सायरन पुलिस को कभी दिखाई नहीं देते क्योंकि इनको राजनीतिक संरक्षण प्राप्त होता है,इस वजह से पुलिस इन लोगों पर कार्यवाही करने की हिम्मत नहीं जुटा पाती है।अपनी गाड़ी पर हूटर लगाकर प्रशासन की आंखों के सामने एस.डी.एम,कलेक्टर से ज्यादा हूटर नेता बजाते है,लेकिन नेताओं के प्रिय होने के कारण पूरा प्रशासन आंख मूंद कर नतमस्तक होकर सिर्फ तमाशा देख रहा है, सूत्रों से पता चला है कि पुलिस विभाग भी मजबूर हैं,वरना नियम विरूद्ध पर कार्यवाही करने के लिए कालापीपल पुलिस हमेशा तत्पर रहती हैं,आम जनता के समक्ष छूट भैया नेता बी.जे.पी की छवि खराब करने में कारगर साबित हो रहे है।अगर प्रशासन कार्यवाही करता है तो आम जनता का प्रशासन पर विश्वास कायम रहेगा या फिर नतमस्तक होकर मूक दर्शक बनकर चुप रहेगा…देखने वाली बात है।