MPNEWSCAST मनीष गौतम
आज भिण्ड जिले के लहार में आयोजित स्व-सहायता समूहों के भव्य सम्मेलन में सहभागिता कर ₹117 करोड़ से अधिक लागत की 50 विकासपरक परियोजनाओं का लोकार्पण/भूमिपूजन किया।
स्वास्थ्य, सड़क और शहरी विकास से जुड़ीं ये सभी परियोजनाएं न केवल भिण्ड, बल्कि आसपास के क्षेत्रों के लिए भी विकास और समृद्धि के नए-नए द्वार खोलेंगी।
इस अवसर पर विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ भी वितरित किया। ‘सबका साथ-सबका विकास’ के मूल मंत्र को आत्मसात कर हमारी सरकार मध्यप्रदेश के हर जिले में विकास की नई गाथा लिख रही है।
सम्मेलन में माननीय कैबिनेट मंत्री श्री Rakesh Shukla जी, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री Lal Singh Arya जी, सांसद श्रीमती Sandhya Ray संध्या राय जी, विधायक श्री Ambrish Sharma Guddu जी सहित अन्य स्थानीय गणमान्य जन उपस्थित रहे।