ई-उपार्जन पोर्टल पर फर्जी खरीदी की प्रविष्टि कर 42 लाख 19 हजार 800 रुपये के 1हजार 623 क्विंटल गेहूँ की हेराफेरी करने के आरोप में सहकारी विपणन संस्था मझौली द्वारा संचालित खरीदी केंद्र लटुआ रीछी के केंद्र प्रभारी, कम्प्यूटर ऑपरेटर और सर्वेयर के विरुद्ध सिहोरा थाने में एफआईआर दर्ज.