मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरूवार को सीधी जिले के सीधी खुर्द में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम से लाड़ली बहना योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना और प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के हितग्राहियों को मिलाकर कटनी जिले के 4 लाख 9 हजार 766 हितग्राहियों के खाते मे 36.59 करोड़ रूपये से अधिक की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से हितग्राहियों के बैंक खाते में अंतरित किया।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सिंगल क्लिक के माध्यम से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत जिले की कुल 2 लाख 43 हजार 217 लाड़ली बहनों के बैंक खातों में 29 करोड़ 62 लाख 57 हजार 250 रुपये की राशि अंतरित की।
इसी प्रकार जिले के सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना सहित सामाजिक न्याय विभाग से संचालित विभिन्न पेंशन योजनाओं के तहत 1 लाख 5 हजार 815 हितग्राहियों को 6 करोड़ 34 लाख 82 हजार 400 रूपये की पेंशन राशि वितरित की गई है।
इसके अलावा मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कटनी जिले के 60 हजार 734 प्रधानमंत्री उज्ज्वला गैस योजना के हितग्राहियों को गैस सिलेंडर रिफिलिंग के लिए 61 लाख 71 हजार 204 रुपये की भी राशि अंतरित की है।
कार्यक्रम कलेक्ट्रेट के एनआईसी कक्ष सहित वन स्टांप सेंटर और विकासखंड स्तर पर भी आयोजित कर मुख्यमंत्री के संबोधन के सीधे प्रसारण को दिखाया और सुनाया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास नयन सिंह सहित लाड़ली बहनें और विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
लाड़ली बहना योजना की राशि का अंतरण
राज्य स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा कटनी जिले की जनपद पंचायत बड़वारा की 39 हजार 952 पात्र महिलाओं के खाते में 4 करोड 88 लाख 73 हजार 200 रूपये अंतरित किये गए। इसी तरह जनपद पंचायत बहोरीबंद की 40 हजार 865 पात्र महिलाओं के खाते में 4 करोड 97 लाख 61 हजार 250 रूपये, जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा की 37 हजार 782 पात्र महिलाओं के खाते में 4 करोड 59 लाख 80 हजार 700 रूपये, जनपद पंचायत कटनी की 28 हजार 271 पात्र महिलाओं के खाते में 3 करोड 43 लाख 7 हजार 350 रूपये, जनपद पंचायत रीठी की 26 हजार 122 पात्र महिलाओं के खाते में 3 करोड 19 लाख 6 हजार 100 रूपये, जनपद पंचायत विजयराघवगढ़ की 35 हजार 431 पात्र महिलाओं के खाते में 4 करोड 32 लाख 92 हजार 750 रूपये अंतरित किये। वहीं नगरनिगम कटनी की 28 हजार 635 पात्र महिलाओं के खाते में 3 करोड़ 46 लाख 75 हजार 950 रूपये नगर परिषद बरही की 2 हजार 331 पात्र महिलाओं के खाते में 28 लाख 51 हजार 350 रूपये, नगर परिषद कैमोर की 2 हजार 336 पात्र महिलाओं के खाते में 27 लाख 91 हजार रूपये तथा नगर परिषद विजयराघवगढ़ की 1 हजार 492 पात्र महिलाओं के खाते में 18 लाख 17 हजार 600 रूपये अंतरित किये गए
सामाजिक सुरक्षा पेंशन का वितरण
कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा जिले में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निशक्त पेंशन योजना के तहत 3 हजार 456 हितग्राहियों को 20 लाख 73 हजार 600 रूपये की राशि की पेंशन सहायता राशि का वितरण किया गया। इसी तरह इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत 46 हजार 360 हितग्राहियों को 2 करोड़ 78 लाख 16 हजार रूपये प्रदान किये गए हैं। वहीं इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के तहत जिले के 21 हजार 666 हितग्राहियों को 1 करोड़ 29 लाख 99 हजार 600 रूपये की पेंशन राशि का वितरण किया गया है। कन्या अभिभावक पेंशन योजना के तहत 1 हजार 413 हितग्राहियों को 8 लाख 47 हजार 800 रूपये की राशि का वितरण किया गया है।
वहीं दिव्यांग शिक्षा प्रोत्साहन स्कीम के तहत 2 हजार 157 हितग्राहियों को 12 लाख 94 हजार 200 रूपये, मुख्यमंत्री अविवाहित पेंशन योजना के तहत 55 हितग्राहियों को 33 हजार रूपये, सीएम सोशल सेक्योरिटी कल्याणी स्कीम के अंतर्गत जिले के 18 हजार 633 हितग्राहियों को एक करोड़ 11 लाख 79 हजार 800 रूपये की पेंशन राशि का वितरण किया गया।
एकाधिक विकलांगता वाले व्यक्तियों के लिए सहायता योजना के तहत जिले के 1 हजार 185 हितग्राहियों को 7 लाख 11 हजार 600 रुपये, सामाजिक सुरक्षा वृद्धाश्रम पेंशन योजना के तहत 1861 हितग्राहियों को 11 लाख 16 हजार 600 रुपये, सामाजिक सुरक्षा विकलांग पेंशन योजना के तहत 8 हजार 644 हितग्राहियों को 51 लाख 79 हजार 200 रुपये, सामाजिक सुरक्षा परित्यक्ता पेंशन योजना के 379 हितग्राहियों को 2 लाख 27 हजार 400 रुपये तथा वृद्धाश्रम में निवासरत 6 हितग्राहियों को 3600 रुपये की पेंशन राशि का वितरण किया गया।
जबकि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के जिले के 60 हजार 734 हितग्राहियों को गैस सिलेंडर रिफिलिंग अनुदान सहायता के तौर पर 61 लाख 71 हजार 204 रुपये की राशि भीअंतरित की गई।