कालापीपल(बबलू जायसवाल)कालापीपल के पंचमुखी चौराहे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंत्री विजय शाह के खिलाफ*एफआईआर*करने की मांग की है,मामला 13 मई का है पहलगाम हमले के बाद सेना की प्रवक्ता बनाई गईं कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में मंत्री शाह ने विवादित बयान दिया,उन्होंने कर्नल कुरैशी को आतंकवादियों की बहन कहा साथ ही उनके खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग किया,कांग्रेस की शिकायत में कहा गया है कि मंत्री ने एक समुदाय विशेष के खिलाफ भी अपशब्द कहे,इससे देश की एकता को नुकसान पहुंचा है,कांग्रेस का कहना है कि यह कृत्य भारतीय दंड संहिता की धारा 351,352,353, 78 और 152 के तहत अपराध है।कांग्रेस ने आरोप लगाया कि संविधान की शपथ लेने वाले मंत्री ने सेना की महिला अधिकारी का अपमान किया है,कर्नल कुरैशी को आतंकवादियों से जोड़कर पूरी सेना का अपमान किया गया है।कार्यकर्ताओं ने मंत्री शाह की गिरफ्तारी की मांग भी की,उन्हें न्यायालय में पेश कर उचित दें दंडात्मक कार्यवाही करना चाहिए,