MPNEWSCAST 9993205230
*पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन कटनी द्वारा कंट्रोल रूम में ली गई आपात बैठक वर्तमान परिदृश्य में तैयारी पर हुई चर्चा*
वर्तमान परिदृश्य एवं भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव एवं संघर्ष को दृष्टिगत रखते हुए कटनी पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत कुमार रंजन द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम में राजपत्रित पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारियो की बैठक ली गई । जिसमें विभिन्न गंभीर विषयों पर गंभीर चर्चा की गई। बैठक का उद्देश्य वर्तमान परिदृश्य में किसी भी आपातकालीन स्थिति निर्मित होने पर अपनी पूर्व तैयारी को पूर्ण रूप से विकसित करने तथा प्रशासनिक इकाइयों में तालमेल एवं राहत एवं बचाव कार्य हेतु प्रशासनिक मशीनरी की क्षमता विकसित करना था, जिसके फलस्वरुप किसी भी विषम स्थिति में रिमेडिकल सर्जरी के रूप में राहत एवं बचाव कार्य किया जा सके।
बैठक के दौरान निम्न विषयों पर चर्चा हुई
1. *संवेदनशील स्थलों पर भ्रमण*- पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत कुमार रंजन ने थाना प्रभारी को निर्देशित किया कि प्रत्येक थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ संवेदनशील क्षेत्रों में लगातार भ्रमण करेंगे, जिससे पुलिस की उपस्थिति तथा सुरक्षा का वातावरण तैयार हो हर गतिविधि पर सतत निगाह रखेंगे। किसी भी अवांछनीय गतिविधि पर तत्काल कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे।
2. *थाना क्षेत्र में निर्मित आवागमन मार्ग, आकस्मिक वैकल्पिक रास्ते का रोड मैप तैयार करना*- पुलिस कप्तान द्वारा थाना प्रभारी को निर्देशित किया कि जिले के अंदर आवागमन रास्तों ओवरब्रिजों, पुलियों, निर्माणाधीन संसाधनों का अवलोकन करेंगे। विषम परिस्थितियों में वैकल्पिक रास्तों का प्रयोग करने की तैयारियां पर चर्चा हुई जिससे विषम परिस्थितियों में किसी भी प्रकार का आवागमन,परिवहन बाधित न हो और आपातकालीन स्थिति में वैकल्पिक मार्गों से आवागमन एवं परिवहन किया जा सके इसके लिए रोड मैप तैयार करने के निर्देश सभी थाना प्रभारी को दिए। जिससे यातायात व्यवस्था सुचारू एवं सुदृढ़ बनी रहे।
3. *स्लीपर सेल एवं एजेंसियों पर सतत निगाह रखने की निर्देश*- थाना प्रभारी को उनके क्षेत्र में ऐसे व्यक्तियों जो राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित विषयों पर जानकारी का स्थानांतरण करते हैं एवं जिससे देश की सुरक्षा में सेंध होने की पूर्ण संभावना है, ऐसी राष्ट्र द्रोही तत्वों एवं एजेंसियों पहचान करने तथा तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस कप्तान द्वारा दिए गए।
4. *वनरेबल एरिया एवं उनसे संबंधित व्यक्तियों का डाटा तैयार करना*- पुलिस अधीक्षक द्वारा कहा गया कि ऐसे क्षेत्र जो वल्नरेबल एरिया घोषित है तथा विभक्ति जिनके कारण क्षेत्र में किसी प्रकार की परिशांति भंग होने का अंदेशा है ऐसी व्यक्तियों को चिन्हित करने तथा उन पर निगरानी करने व कठोर कार्रवाई करने के निर्देश पुलिस कप्तान द्वारा दिए गए
5. *होटल ढाबों की सतत चेकिंग* पुलिस अधीक्षक ने हाईवे में स्थित होटल ढाबों, सार्वजनिक ठहरने के स्थानो की लगातार चेकिंग करेंगे, बाहर से आने वाले व्यक्तियों की चेकिंग करने के निर्देश दिए।
6. *थाना स्तर पर मीटिंग एवं वॉलिंटियर्स तैयार करने निर्देश*-पुलिस कप्तान द्वारा सभी थाना प्रभारी को थाना स्तर पर गणमान्य नागरिकों एवं सामाजिक संगठनो एजेंसियों से लगातार संपर्क रखने हेतु बैठक करने के निर्देश दिए ।साथ ही थाना प्रभारी को प्रत्येक थाना क्षेत्र में 100 सिविल वॉलिंटियर्स तैयार करने की निर्देश दिए।
7 *सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के दुरुपयोग न करने के संबंध में दिए निर्देश* पुलिस कप्तान द्वारा एडवाइजरी जारी कर आम नागरिकों से अपील की है कि जिलेवासी किसी भी आपत्तिजनक, भ्रामक भड़काऊ जानकारी साझा ना करें, ना ही किसी को करने दें वह एक जिम्मेदार नागरिक बने। किसी भी अंजान लिंक पर क्लिक न करें वर्तमान परिदृश्य में किसी भी साइबर हमले से सुरक्षित रखने का प्रयास करें