रिपोर्टर : हेमंत सिंह
कटनी। बियर की बोतलें लेकर भोपाल से हजारीबाग की ओर जा रहा एक ट्रक रविवार दोपहर मवेशी को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक के पलटते ही ट्रक में लोड बियर की बोतले सड़क पर जहां-तहां बिखर गई। घटना के बाद मार्ग से गुजर रहे राहगीरों में बोर बियर की बोतल उठाने की होने लग गई देखते ही देखते वहां पर भारी संख्या में भीड़ जमा हो गई।
घटना के संबंध स्लिमनाबाद थाना प्रभारी अखिलेश दहिया ने बताया की रविवार दोपहर लगभग 3 बजे भोपाल से हजारीबाग बियर की बोतलें लेकर जा रहा ट्रक क्रमांक डब्लूबी 33-E-9381 स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम छपरा के समीप सड़क पर अचानक एक मवेशी के आ जाने के कारण मवेशी को बचाते हुए अनियंत्रित हो गया। अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे पलट गया और ट्रक में भारी बियर की बोतले सड़क पर बिखर गई। घटना में ट्रक में लोड अत्यधिक बियर की बोतले फुटकर सड़क पर काफी दूर तक बिखर गई। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और जमा भीड़ को हटाते हुए आवागमन सुचारू रूप से प्रारंभ कराया गया। एक अंदाजा के मुताबिक ट्रक में लगभग एक करोड रुपए कीमत की बियर की बोतले रखी थी जो की पूरी तरह खराब हो गई।