कालापीपल(बबलू जायसवाल)थाना कालापीपल के अपराध क्रमांक 208/25 धारा 331(4)305 b.n.s.फरियादिया रेखा बाई के घर दिनांक 29-30/4/25 को फरियादी परिवार सहित शादी समारोह में गए थे,घर पर ताला लगा था आरोपी सीहोर से ट्रेन से आया और रेखा बाई के घर में ताला तोड़कर घुस गया, जहां अलमारी तोड़कर मैं रखें सोने चांदी के जेवर नगदी ₹4000 चोरी करके चला गया,पुलिस अधीक्षक शाजापुर यशपाल सिंह राजपूत के आदेशानुसार,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शाजापुर के निर्देशों पर अनुविभागीय अधिकारी शुजालपुर निमेष देशमुख के मार्गदर्शन में उपरोक्त चोरी में गंभीरता दिखाते हुए,जिसमें टीम गठित की गई टीम के प्रयासों से सफलता मिली बाद आरोपी बुरहानुद्दीन उर्फ बुरहान उर्फ गोलू पिता मोईनुद्दीन निवासी पुरानी टाकीज के सामने सीहोर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई,जिसे माननीय न्यायालय में आज दिनांक को पेश किया जाएगा,बाद रिमांड अग्रिम कार्यवाही की जाएगी,उपरोक्त चोरी का खुलासा करने में उप निरीक्षक रवि भंडारी,उपनिरीक्षक वरुण सिंघल,उप निरीक्षक तेज प्रकाश बोहरे,प्रधान आरक्षक रामेश्वर जाटव,प्रधान आरक्षक विवेक गोस्वामी,प्रधान आरक्षक विशाल पटेल, आरक्षक नयन यादव आरक्षक वेद प्रकाश परमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही..!