MPNEWSCAST 9993205230
जिला कटनी…/ ..मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार,माननीय प्रधान जिला एंव सत्र न्यायधीश एंव अध्यक्ष,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण माननीय जितेन्द्र कुमार शर्मा जी के मार्गदर्शन मे जिला कटनी सहित अन्य जिला न्यायालय और तहसील न्यायालय. नगर-निगम सहित कई विभागों द्वारा शिविर लगाए गए. उक्त आयोजित नेशनल लोक अदालत कार्यक्रम प्रारंभ में सर्वप्रथम जिला प्रधान एंव सत्र न्यायधीश माननीय जितेन्द्र कुमार शर्मा जी द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा और महात्मा गांधी के तैलय चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम प्रारंभ हुआ इस अवसर पर समस्त सम्मानित न्यायधीशगण और जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष अमित कुमार शुक्लासहितअन्य अधिवक्ताओ, जिला अभियोजन अधिकारीगण,लोक अभियोजकगण,लीगल एड डिफेंस कॉउसिल के अधिवक्तागण एंव अन्य विभागों के अधिकारीगण और न्यायालय के समस्त कर्मचारियों की उपस्थित रही..
नेशनल लोक अदालत संबंधित आगे की जानकारी देते हुए समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी ने बताया कि इस वृहत स्तर पर नेशनल लोक अदालत परिसर मे माननीय समता शर्मा जी व्यवहार न्यायधीश जी ने बताया कि इस नेशनल लोक अदालत मे राजस्व विभाग, नगर-निगम सहित अन्य संस्थाओ के प्री-लिटिगेशन,बिजली विभाग ,आपराधिक मामले,मोटर दुर्घटना दावा सहित अन्य पक्षकारो के आपसी राजीनामे से लंबित प्रकरणो का निराकरण किए गए इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सहायता अधिकारी माननीय न्यायधीश हर्षित बिसेन जी ने उपस्थित हुए समस्त सम्मानित माननीय न्यायधीशगण और अधिवक्ताओ सहित अन्य संस्थाओ के अधिकारी और न्यायालय के समस्त करमचारियो का आभार व्यक्त करते हुए जिनकी समस्याओ का निराकरण हुए और पक्षकारो के बीच चल रही आपसी समझौता हुआ उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हे उपहार स्वरूप फलफूल और छायादार पौधा देकर सम्मानित किय इस अवसर पर विशेष सराहनीय सहयोग समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी.जूनियर अधिवक्ता सुश्री रोशनी पटेल,सुश्री आरती. अधिवक्ता के के पांडेय,अधिवक्ता शर्मा,मीडिया प्रभारी अमन राजपाल सिंह,राजेश तिवारी सहित अन्य गणमान्य लोगो की उपस्थित मे नेशनल लोक अदालत सम्पन्न हुई