रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। कलेक्टर सोनिया मीना ने माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा जारी बोर्ड परिक्षाओं में अनुत्तीर्ण हुए परीक्षार्थियों से कहा है कि ऐसे विद्यार्थी जो कि गत दिवस जारी परीक्षा परिणामों में अनुत्तीर्ण हो गए हो ऐसी सभी विद्यार्थी निराश न हों एवं शासन द्वारा निर्धारित द्वितीय परीक्षा में सम्मिलित होकर अपना परीक्षा परिणाम सुधार सकते हैं। ऐसे छात्रों के लिए, जो मण्डल की प्रथम परीक्षा के परीक्षा परिणाम में एक या एक से अधिक विषयों में अनुपस्थित,अनुर्तीण रहे हों। द्वितीय परीक्षा में सम्मिलित हो सकेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार ऐसे अभ्यर्थी, जो किसी विषय में उर्तीण हो गए हों, वे भी अंक सुधार हेतु सम्मिलित हो सकेंगे। किन्तु अनुर्तीण, अनुपस्थित विषय में आवेदन-पत्र भरना अनिवार्य होगा। सत्र 2024 -25 की हाईस्कूल एवं हायर सेकण्डरी द्वितीय परीक्षा के लिए एम.पी. ऑनलाईन पोर्टल के माध्यम से 07 मई से 21 मई 2025 की रात्रि 12 बजे तक आवेदन-पत्र भरे जा सकेंगे।
वर्ष 2025 की हाईस्कूल 10वी कक्षा की द्वितीय परीक्षा 17 जून से 26 जून 2025 तक एवं हायर सेकण्डरी 12वी कक्षा की द्वितीय परीक्षा 17 जून से 05 जुलाई 2025 तक प्रातः 09 से 12 बजे तक निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी।