हरिशंकर बेन
कहने को तो यह एक तहसील का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है जिसमे एक सैकड़ा से अधिक गांव के लोग व पड़ोसी जिले के भी क्षेत्रीय लोग अपना इलाज यह उम्मीद से आते है कि हम स्वस्थ्य हो जायेगै । लेकिन उन्हें क्या पता कि सर्दी जुकाम के इलावा अधिकतर यहां जिला अस्पताल रिफर करने की परंपरा निभाई जाती है । वही बीमारी से बचने के लिए साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने का अलख जगाने वाला समुदाय स्वास्थ केंद्र खुद बीमारी को न्योता दे रहा है।
आलम यह है कि अस्पताल परिसर मैं चारो तरफ गंदगी का आलम पसरा हुआ है,।कोने कोने पर गुटके की पीक तक की सफाई नही की जाती । वही जहा परिसर मैं भर्ती मरीजों का इलाज होता उसकी के सामने परिसर मैं सफाई नही होने की वजय से दुर्गंध भी आने लगी है जिससे भर्ती मरीजो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
यहां साफ सफाई कभी बिल्कुल भी ध्यान नहीं रखा जाता चारों तरफ गंदगी व कचरा जमा रहता है ।
अब सवाल यह है कि जब डॉक्टर मरीजो को अच्छा खान पान एवम साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने की बात कहते हैं तो वही स्वास्थ्य विभाग में साफ सफाई क्यों नहीं रखी जाती l
हरिशंकर बेन