कटनी। आपातकालीन स्थिति से निपटनें हेतु नागरिकों को तैयार करने और प्रशासनिक व्यवस्थाओं को दुरूस्त रखनें के उद्धेश्य से बुधवार को शासन एवं कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर नगर में विभिन्न चरणों में आयोजित होने वाली मॉकड्रिल की सूचना नागरिकों को प्रदान कर उनसे सहयोग प्राप्त करने आयुक्त श्री नीलेश दुबे की मौजूदगी में नगर निगम कटनी के मेयर इन काउन्सिल सभागार में बुधवार को नगर के विभिन्न सामाजिक एवं व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान निगमायुक्त श्री नीलेश दुबे द्वारा बैठक में उपस्थित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों को नागरिक सुरक्षा हेतु आयोजित की जाने वाली मॉकड्रिल के विभिन्न चरणों की जानकारी विस्तार से प्रदान की गई। निगमायुक्त श्री दुबे नें ब्लैक आउट के दौरान निर्धारित समय 7:30 बजे से 7:42 बजे तक अपने-अपनें घर, दुकान, आफिस, संस्थान आदि की लाईट बंद रखकर प्रशासन का सहयोग प्रदान करने की अपील की गई। निगमायुक्त श्री दुबे ने उपस्थित जनों से निर्धारित ब्लैक आउट समय के दौरान अपने घरों पर ही रहनें खिडकियों एवं दरवाजों को पर्दे से ढ़ककर रखनें सहित अन्य आवश्यक जानकारियां प्रदान की जाकर उपस्थित जनों से किसी भी तरह से पेनिक नहीं होने का आग्रह भी किया गया।
बैठक में उपायुक्त श्री शैलेष गुप्ता एवं राजस्व अधिकारी जागेश्वर पाठक सहित अध्यक्ष सब्जी मंडी विक्रेता संघ, सह सचिव चैंबर ऑफ़ कामर्स लक्ष्मीचंद डोडानी, हरे माधव परमार्थ सत्संग समिति से बरियल दास, अध्यक्ष मेन रोड व्यापारी संघ संजय गुप्ता, मोहन टॉकीज व्यापारी संघ रमाकांत पप्पू दीक्षित, सहित सर्व श्री संजय बेबू चैदहा, मोहन सचदेवा, विपुल कोटक, आशीष कंदेले, संजय बरसैंया, संदीप श्रीचंदानी, डॉ प्रेम जसूजा, यश अग्रवाल, मुकेश तिवारी, अमित सिंघई, ईशान जैन, नीलेश विश्वकर्मा, जग्गू ठाकुर सहित विभिन्न संगठनों के सदस्यो एवं अन्य नगारिकगणों की मौजूदगी रही।