रिपोर्टर राजेंद्र चौरसिया
उमरियापान:- जल संरक्षण की दिशा में सरकार द्वारा चलाये जा रहे जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत उमरियापान के टोला रोड़ स्थित बावली में श्रमदान कर सफाई की गई।मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद कटनी के जिला समन्वयक डॉ. तेजसिंह केशवाल के निर्देशन और विकासखंड समन्वयक बबीता शाह के मार्गदर्शन में ढीमरखेड़ा की नवांकुर संस्था,प्रस्फुटन समितियों और मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के छात्र-छात्राओं के द्वारा उमरियापान के टोला रोड़ स्थित प्राचीन बावली में श्रमदान करते हुए सफाई की गई।कचरे का उचित निस्तारण किया गया। विकासखंड समन्वयक बबीता शाह ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य जल स्रोत को सुरक्षित और जल को निर्मल बनाना हैं।बावली में श्रमदान कर लोगों को जल संरक्षण के साथ स्वच्छता को लेकर जागरूक किया गया। उमरियापान निवासी समाजसेवी अनिल मिश्रा ने बताया कि बावली का इतिहास लगभग 200 वर्ष पुराना है।प्राचीन बावली का निर्माण मिश्रा परिवार के पूर्वजों द्वारा यात्रियों को आराम करने और शीतल पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से किया गया था।बावली में रामभक्त हनुमान, भगवान भोलेनाथ आदि का मंदिर है।बावली में यज्ञ,पुराण सहित अन्य धार्मिक अनुष्ठान भी होते है।प्राचीन बावली का दृश्य बड़ा ही अद्भुत है। यहाँ हमेशा शीतल जल बना रहता है।इस दौरान समाजसेवी राजेश ब्यौहार,सीएमसीएलडीपी के परामर्शदाता शैलेष दुबे, सुरेश दुबे,सुमित सिंह ठाकुर,अनामिका मौर्य सहित बीएसडब्ल्यू और एमएसडब्ल्यू के छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही।
रिपोर्टर राजेंद्र कुमार चौरसिया धीमरखेडा कटनी