कालापीपल(बबलू जायसवाल) शाजापुर मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा वर्ष 2024-25 के परीक्षाफल की आज घोषणा हुई।जिसमें शाजापुर जिले ने कक्षा 12वी में प्रदेश में तृतीय तथा 10 वीं में छठा स्थान प्राप्त किया,कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना से प्राप्त जानकारी के अनुसार शाजापुर जिले का हाईस्कूल(कक्षा 10वीं)का परिणाम पिछले वर्ष 58.72% था,जो इस वर्ष बढ़कर 86.08% हो गया है।इसी तरह हायर सेकेंडरी(कक्षा 12वीं)का परिणाम भी 70.17% से बढ़कर 86.13% तक पहुंच गया है। मध्य प्रदेश परीक्षा परिणाम सुधार करने में शाजापुर जिला 34.73%परिणाम वृद्धि के साथ टॉप पर रहा है। पिछले वर्ष शासकीय विद्यालयों का कक्षा 10 वीं का परिणाम 53.61% था,जो इस वर्ष बढ़कर 88.34% हो गया है तथा निजी विद्यालयों का परिणाम 83.82% रहा।