लुटेरी दुल्हन स्वीटी, नेहा, सीमा, बनकर गुलशना ने 21 साल की उम्र कीं 12 शादियां; दुल्हन समेत 9 लोग गिरफ्तार !!
गुलशना का मकसद सिर्फ शादी के बहाने दूल्हे और उसके परिवार से नकदी व जेवरात लूटना था। शादी के कुछ घंटों बाद ही वह ‘अपहरण’ की साजिश रचकर फरार हो जाती थी !!
“पकड़े गए आरोपी”
पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनके नाम हैं: मोहनलाल (32) रतन कुमार सरोज (32) रंजन उर्फ आशु गौतम (22)
मंजू माली (29) राहुल राज (30) सन्नो उर्फ सुनीता (36) पूनम (33) रुखसार (21)
ठगी के आपने आजतक बहुत सारे तरीके देखे और सुनें होंगे जिसनें ठग लोगों को चूना लगाने के लिए तरह-तरह के जुगाड़ लगाकर ठगी का शिकार बनाते हैं। लेकिन एक ठगी के एक ऐसा हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो फर्जी शादियों के जरिए देशभर में ठगी की वारदातों को अंजाम देता था। इस गैंग की मास्टरमाइंड 21 वर्षीय गुलशना रियाज खान निकली, जो अब तक काजल (गुजरात), सीमा (हरियाणा), नेहा (बिहार) और स्वीटी (उत्तर प्रदेश) बनकर कम से कम 12 शादियां कर चुकी है।
पुलिस के मुताबिक, गुलशना का मकसद सिर्फ शादी के बहाने दूल्हे और उसके परिवार से नकदी व जेवरात लूटना था। शादी के कुछ घंटों बाद ही वह ‘अपहरण’ की साजिश रचकर फरार हो जाती थी !!
कैसे होता था ठगी का खेल?
गुलशना और उसके गैंग का तरीका बेहद सुनियोजित था। सोशल मीडिया और मैट्रिमोनियल साइट्स के जरिए दूल्हों के परिवारों से संपर्क किया जाता था। रिश्ता तय करने के बदले ‘सेटलमेंट अमाउंट’ वसूला जाता था। शादी बड़े धूमधाम से होती थी, लेकिन शादी के कुछ ही घंटों में दुल्हन गायब हो जाती थी। बहाना होता था अपहरण और उसी दौरान नकदी, जेवर व मोबाइल लेकर दुल्हन अपने साथियों के साथ रफूचक्कर हो जाती थी !!
“गिरफ्तारी और खुलासा”
हरियाणा के रोहतक में सोनू नामक युवक से 80,000 रुपये की ठगी के बाद पुलिस को इस गैंग की भनक लगी। सोनू ने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को जानकारी दी। उत्तर प्रदेश पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अंबेडकर नगर के बसखारी थाना क्षेत्र में कसराडा गांव के पास से गुलशना समेत 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया !!
गुलशना की असली शादी जौनपुर निवासी रियाज खान नामक दर्जी से हुई थी। रियाज भी गैंग का हिस्सा था और हर ठगी के बाद 5% हिस्सा लेता था। पुलिस ने कहा है कि सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पूछताछ में उन्होंने अब तक 12 शादियों और ठगी की घटनाओं को स्वीकार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 72 हजार रुपए नकद, एक बाइक, 11 मोबाइल, एक मंगलसूत्र और तीन फर्जी आधार कार्ड जब्त किए हैं !!