उमरियापान:- बका लेकर घूम रहे एक युवक को उमरियापान पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है।थाना प्रभारी दिनेश तिवारी ने बताया कि टोला रोड़ में क्यूली तलाब के पास रविवार को बका लेकर आम रास्ते से आने जाने लोगों को गाली गलौज कर डराने धमकाने वाले युवक को गिरफ्तार किया गया।पूछताछ में युवक ने अपना नाम रोहित उर्फ सतीष पिता धर्मेन्द्र कोरी(24) मझगंवा थाना के खबरा निवासी होना बताया। पुलिस ने युवक के कब्जे से एक धारदार बका जब्त किया।पुलिस ने कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया जहां से युवक को जेल भेजा गया।
रिपोर्टर राजेंद्र कुमार चौरसिया धीमरखेडा कटनी