MPNEWSCAST
*झूलते विद्युत तारों की समस्या का होगा निराकरण: विधायक श्री जायसवाल*
कटनी। नगर विकास की दिशा में एक ओर महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए नागरिकों को स्वच्छता और बेहतर जल निकासी व्यवस्था मुहैया कराने हेतु रविवार को महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी, मुड़वारा मुड़वारा विधायक श्री संदीप श्रीप्रसाद जायसवाल एवं नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक की विशेष मौजूदगी में इंदिरा गांधी वार्ड के शिवनगर में लगभग 60 लाख रुपए की लागत से पुरवार स्कूल से दुर्गा मंदिर के पास तक लगभग 750 मीटर लंबे तथा 4 फिट चौड़े कराए जाने वाले नाला निर्माण कार्य का भूमिपूजन क्षेत्रीय वरिष्ठ नागरिक रिटायर्ड शिक्षक श्री राजेंद्र शुक्ल एवं सनद कुमार गर्ग के हस्ते संपन्न कराया जाकर बड़ी सौगात दी गई।
विदित हो कि नागरिकों की सुविधा एवं अतिवर्षा के दौरान नगर में जलभराव की समस्या से निपटने हेतु निगम प्रशासन द्वारा अभी से ड्रेनेज सिस्टम के सुदृढ़ीकरण ओर बड़े एवं छोटे नालों की सफाई का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।
भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान मेयर इन काउंसिल सदस्य सुरेंद्र गुप्ता, क्षेत्रीय पार्षद ओमप्रकाश बल्ली सोनी, शशिकांत तिवारी,पूर्व पार्षद विजय डब्बू रजक, समाजसेवी राजू शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों और स्थानीय गणमान्य नागरिकों की गरिमामई उपस्थिति रही।
*मिलेगा स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण: महापौर*
कार्यक्रम के दौरान महापौर श्रीमती सूरी ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार सहित खजुराहो सांसद श्री विष्णु दत्त शर्मा के विशेष सहयोग से नगर विकास का सिलसिला अनवरत जारी है। विकास कार्य निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है। इंदिरा गांधी वार्ड के रहवासी लंबे समय से जलभराव की समस्या से परेशान थे, लेकिन आज निगम प्रशासन द्वारा नई जल निकासी व्यवस्था के साथ इस समस्या का समाधान करने की पहल की गई है। अतिवर्षा के दौरान वार्ड में जलभराव की समस्या उत्पन्न न हो इसलिए वार्ड की आसपास की अन्य बस्तियों के नाले नालियों को निर्मित होने वाले इस बड़े नाले से जोड़कर जल निकासी के बेहतर प्रयास किए जाएंगे। इस कार्य में आप सभी का सहयोग भी जरूरी है। आपका स्नेह समर्थन और प्यार हमें पहले से भी बेहतर सेवा प्रदान करने में मदद करता रहेगा। इस कार्य से न केवल जलभराव की समस्या दूर होगी, बल्कि लोगों को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण भी मिलेगा। आप सभी के आशीर्वाद से वार्ड विकास की यह यात्रा सतत जारी रहेगी।
*तकनीकी मापदंडों का रखें ख्याल*
महापौर श्रीमती सूरी ने क्षेत्रीय उपयंत्री एवं निर्माण एजेंसी के ठेकेदार को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य तकनीकि मापदंडों के अनुरूप हो। निर्माण कार्य के दौरान इस बात का ध्यान रखा जाए कि पानी की निकासी सुगमता से हो सके, समय रहते कार्य पूर्ण कर लिया जाए ताकि बरसात के दौरान लोगों को जल भराव की समस्या से निजात मिल सके।
*महापौर ने निभाया अपना वादा*
विदित हो कि महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा विगत 22 अप्रैल को वार्डवासियों के साथ इंदिरा गांधी वार्ड की शिव नगर, रामनगर, मोहन नगर सहित अन्य बस्तियों का भ्रमण किया गया था। इस दौरान महापौर ने वार्ड की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने सहित जल निकासी की सुचारू व्यवस्था हेतु बड़ा नाला निर्माण कराए जाने का वादा क्षेत्रीय जनों से किया था। रविवार को नाला निर्माण कार्य का भूमिपूजन कर महापौर श्रीमती सूरी ने नागरिकों से किया अपना वादा निभा दिया।
*पुरवार स्कूल पहुंच मार्ग निर्माण का दिया आश्वाशन*
भूमिपूजन करने इंदिरा गांधी वार्ड पहुंची महापौर श्रीमती सूरी ने क्षेत्रीय नागरिकों एवं पुरवार स्कूल में अध्ययनरत विद्यार्थियों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए बालाजी नगर में पुरवार स्कूल पहुंच मार्ग में डामरीकरण कार्य कराने का आश्वाशन भी दिया। महापौर श्रीमती सूरी ने बताया कि शिवाजी नगर सूर्या होटल के बगल से पूर्व में लगभग एक किलोमीटर की रोड का डब्ल्यू बी एम कार्य किया गया है। स्थानीय रहवासियों से अपने अपने बकाया विकास शुल्क की राशि निगम कोष में जमा करने का आग्रह भी महापौर ने किया, ताकि नियमानुसार वार्ड की अन्य बस्तियों में आवश्यक विकास कार्य शीघ्रता से प्रारंभ कराए जा सकें।
*झूलते विद्युत तारों को करें व्यवस्थित: विधायक श्री जायसवाल*
भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान उपस्थित वार्डवासियों द्वारा जैन नर्सरी मार्ग के पास अव्यवस्थित झूलते विद्युत तारों की समस्या की जानकारी दिए जाने पर महापौर श्रीमती सूरी, विधायक श्री जायसवाल
एवं निगमाध्यक्ष श्री पाठक द्वारा स्थानीय नागरिकों के साथ बालाजी नगर से पुरवार स्कूल पैदल होते हुए स्थल का निरीक्षण किया गया। इस दौरान विधायक श्री जायसवाल ने ऊर्जा विभाग के अधीक्षण अभियंता को स्थल का जायजा लेकर जनसुरक्षा की दृष्टि से झूलते विद्युत तारों को व्यवस्थित करने के निर्देश दूरभाष पर दिए।
जल निकासी की इस महत्वपूर्ण सौगात के लिए वार्डवासियों द्वारा महापौर श्रीमती सूरी एवं विधायक श्री संदीप जायसवाल का पुष्पमाला से स्वागत किया जाकर धन्यवाद ज्ञापित किया गया। भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक प्रमोद मिश्रा, वाल्मिक मिश्रा, सुनील अग्रवाल, सुरेंद्र विश्वकर्मा, रामप्रकाश कुशवाहा, कनछेदी रैकवार, प्रकाश जैन,पवन कचेर, उमाकांत कनौजिया, सचिन मिश्रा,ओमप्रकाश तिवाड़ी, प्रदीप रैकवार सहित काफी संख्या में स्थानीय मातृशक्ति श्रीमति भवरी तिवारी, कलाबाई कुछवाहा, सहित अन्य जनों एवं नगर निगम उपयंत्री अश्वनी पांडे, बालमुकुंद बहरे, पंकज निगम की उत्साहजनक मौजूदगी रही।