MPNEWSCAST
पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत रंजन द्वारा चलाये जा रहे आपरेशन मुस्कान के तहत अति०पु०अधीक्षक डा० संतोष कुमार डेहरिया के निर्देशन एवं एसडीओपी प्रभात शुक्ला के मार्गदर्शन में दिनांक 03. 05.2025 को थाना प्रभारी बहोरीबंद निरीक्षक सुरेन्द्र शर्मा की विवेचना टीम ने 04 माह से लापता नाबालिग गुमशुदा को खमतरा जिला कटनी से दस्तयाब कर सुरक्षित घर पहुंचाया ।
दिनांक 02.01.25 को विजय पटेल पिता स्व० रामेश्वर पटेल निवासी पौडी ने रिपोर्ट किया कि उसकी नाबालिग बहन उम्र 16 वर्ष 10 माह की दिनांक 21.12.24 की रात घर से बिना बताये कहीं चली गई है। तलाश करने पर पता नही चला है रिपोर्ट पर रिपोर्ट पर अपराध क्र. 02/25 धारा 137 (2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना के दौरान थाना बहोरीबंद की विवेचना टीम द्वारा दिनांक 03.05.25 को नाबालिग अपहृर्ता को ग्राम खमतरा थाना बाकल जिला कटनी से दस्तयाब कर नाबालिग को सुरक्षित परिजनो को सुपुर्द किया गया ।
भूमिका
:-
उक्त नाबालिग व्यपहर्ता को दस्तयाब कर माता पिता को सुपुर्द कराने में कार्यवाहक निरीक्षक सुरेन्द्र शर्मा, सउनि मोनेन्द्र सिंह, म.प्र. आर. वंदना उईके, आर. आर0 कोमल की विशेष भूमिका रही ।