सिलौंडी के समीपवर्ती ग्राम पंचायत नेगाई के बाहर राजस्व विभाग की लगभग 200 एकड़ भूमि पर ग्राम के दबंग लोगो ने अवैध कब्जा कर कृषि कार्य कर रहे है ।
प्रशासन गरीब आदिवासी के अवैध कब्जे को अलग कर अपनी ही प्रशंसा में व्यस्त है ।
पिछले दो साल में एक दर्जन से ज्यादा लोगों ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत किया उनकी अधिकाश शिकायत को दबाव देकर बंद करा दिया गया ।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि नेगाई में अवैध अतिक्रमण में पटवारी की भी मिली भगत है वह अवैध कब्जा वाले से पैसे भी लेता है जो आदिवासी गरीब उस को पैसा नही देता उस का अतिक्रमण अलग करा दिया जाता है।
जिला पंचायत सदस्य कविता पंकज राय ने जिला की सामान्य सभा में कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास की चिन्हित भूमि पर हो रहे अतिक्रमण का मुद्दा उठाया है सरकार की अनेक योजनाओं में सरकारी भूमि ना होने के कारण विलंब हो रहा है ।
कटनी के तत्कालीन कलेक्टर अवि प्रसाद ने 10 एकड़ भूमि पर नर्सरी बनाने की योजना बनाई थी । पर भूमि नही मिलने से विलंब हो रहा है । ग्रामीणों ने जल्द से जल्द नेगाई सहित सभी ग्रामों के अवैध कब्जे अलग कराने की मांग की है ।