MPNEWSCAST __मनीष गौतम
श्रम आयुक्त इंदौर द्वारा शासकीय विभागों में कार्यरत दैनिक वेतनभोगी श्रमिकों एवं कर्मचारियों के मासिक वेतन एवं प्रतिदिन वेतन की दरों तथा परिवर्तनशील महंगाई भत्ते का पुनर्निधारण किया गया है।
यह मासिक एवं दैनिक वेतन दरें 1 अप्रैल से 30 सितम्बर तक प्रभावशील रहेंगी। दैनिक वेतन पाने वाले श्रमिकों एवं कर्मचारियों को कुशल, अकुशल, अर्ध कुशल और उच्च कुशल की अलग-अलग श्रेणियों में विभक्त किया गया है। इसके तहत अकुशल श्रमिकों को प्रतिमाह 12 हजार 125 रुपये, अर्ध कुशल श्रमिकों को 13 हजार 121 रुपये एवं कुशल श्रमिकों को 14 हजार 844 रूपये तथा उच्च कुशल श्रमिकों को 16 हजार 469 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जायेगा। इस न्यूनतम वेतन का निर्धारण परिवर्तनशील महंगाई भत्ते को मिलाकर किया गया है। न्यूनतम वेतन से कम दर पर वेतन का भुगतान किया जाना दण्डनीय अपराध है।