कलेक्टर शीलेंद्र सिंह , एसडीम सुश्री कामिनी ठाकुर , AC ट्राईबल श्री सत्येंद्र सिंह मरकाम ने दी खिलाड़ियों को बधाई*
*राष्ट्रीय स्तर टेनिस वॉलीबॉल प्रतियोगिता पारादीप (ओडिशा) में भाग लेने के लिए खिलाड़ी हुए रवाना*
*विद्यालय के प्राचार्य सी एस दीक्षित और समस्त स्टाफ ने दोनों खिलाड़ियों मीत नयन निवारे और अंबर यदुवंशी को दिया आशीर्वाद और प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएं*
*आज पातालकोट एक्स्प्रेस ट्रेन से उड़ीसा के लिए रवाना हुए जुन्नारदेव के खिलाड़ी*
*मध्य प्रदेश की टीम से राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे*
दिनांक 1-3 मई तक उड़ीसा के पारादीप में आयोजित होने वाली यूथ टेनिस वॉलीबॉल प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश का दल भाग लेने हेतु आज रवाना हुआ । मध्य प्रदेश के इस दल में उत्कृष्ट विद्यालय जुन्नारदेव के कक्षा 12वीं के खिलाड़ी मीत नयन निवारे और अंबर यदुवंशी शामिल होंगे । इससे पूर्व भी जुन्नारदेव से टेनिस वॉलीबॉल प्रतियोगिता में खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर भाग ले चुके हैं । जनजातीय कार्य विभाग के विद्यालयों से लगातार खिलाड़ी विभागीय प्रतियोगिताओं में और फेडरेशन की प्रतियोगिताओं में भाग लेकर उपलब्धि हासिल कर रहे हैं । यह जानकारी देते हुए जिला क्रीड़ा अधिकारी (ट्राईबल) श्री अनुरोध श्याम शर्मा ने बताया की इस वर्ष ओपन डाज़बाल प्रतियोगिता में भी विभाग के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर जिले एवं विभाग को गौरवांवित् कर चुके हैं और लगातार खेलों में ट्राइबल अपनी उपस्थिति दर्ज कर रहा है । इसके बाद आगामी समय में सभी विकासखंडों में कैंप भी आयोजित किये जा रहे हैं जिससे उत्कर्ष खिलाड़ियों को चिन्हित कर आगामी समय में उन्हें प्रतियोगिताओं के उच्च स्तर तक भेजा जा सके ।
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*