आज के आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 83 में लाडो अभियान के अंतर्गत बाल विवाह रोकथाम के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया इसमें सभी किशोरियों की उपस्थिति रही सभी ने बाल विवाह पर स्लोगन लिखें और रंगोली बनाई और सभी बालिकाओ द्वारा शपथ ली गई
ना हम बाल विवाह करेंगे और ना ही होने देंगे ।
इस कार्यक्रम में प्रवेक्षक- श्रुति मिश्रा
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता- मीना शुक्ला
सहायिता- आशा सोंधिया
किशोरी बालिका
1- शिवांगी कोंदार
2- सोनल कोंदार
3- संस्कृति कोंदार
4- जाग्रति मिश्रा
5- पलक नामदेव
6- वेदिका बर्मन