संवाददाता राजकुमार दुबे नरसिंहपुर
*नरसिंहपुर स्टेशनगंज पुलिस जांबाज सिपाही संजय आशीष के हाथों लगे चैन स्नेचिंग के आरोपी*
नरसिंहपुर,थाना स्टेशनगंज अंतर्गत चैन स्नेचिंग की घटना को अंजाम देने वाले 03 शातिर आरोपी 48 घंटे के अंदर पुलिस की गिरफ्त में, 2 लाख 50 हजार रूपये कीमत की सोने की चैन एवं एक मोटर साईकिल वरामद दिनांक 26.04.2025 को विवेक पटैल और उसका बटिहार विनोद पटेल दिन में करीब 02:00 बजे अपने चना व गेंहू की बिक्री के संबंध में कृषि उपज मंडी नरसिहपुर आये थे जो करीब 09:00 से 09:30 बजे तक रहे उसके बाद यह लोग अपने घर के लिए जा रहे थे इसी बीच केन्द्रीय विद्यालय रोड पर रात्रि करीबन 10:00 बजे जैसे ही पहुंचें तभी तीन लडको ने इसकी गाड़ी रोक ली जिसमें से एक लड़के ने विवेक पटैल के साथ मारपीट कर गले में पहनी हुई करीब 21 ग्राम की सोने की चैन छीना और भागने लगा तो विवेक एवं इसके साथ विनोद पटेल एवं उसके साथी ने अपनी सुपर स्प्लेन्डर मोटर सायकिल को खड़ी करके उनके पीछे भागे लेकिन यह लोग उनको पकड़ नहीं पाये तो यह वापस अपनी मोटरसायकिल के पास आये तो देखा तो मोटर सायकिल वहां पर नही थी और चैन छीनने वाले लड़के के साथ वाले दोनों लड़के वहां पर नहीं थे थाना स्टेशनगंज में प्रार्थी की रिपोर्ट अपराध क्रमांक 369/2025 धारा 303 (1), 304 बीएनएस. का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया।
चैन स्नेचिंग की घटना को अंजाम देने वाले 03 शातिर आरोपी 48 घंटे के अंदर थाना स्टेशनगंज पुलिस की गिरफ्त में प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम का गठन कर आरोपियों की पतसाजी हेतु मुखबिरों को सक्रीय किया गया एवं तकनीकी माध्यमों का उपयोग किया साथ ही प्रार्थी द्वारा बताये गये हुलिया के आरोपियों की तलाश शुरू कर दी दौरान तलाश के मुखबिर से 03 व्यक्तियों की रानीपिपरिया रोड मगरधा के पास संदिग्ध परिस्थिति में कुछ करने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा पहुचकर सूचना अनुसार व्यक्तियों से गहनता से पूछताछ की गयी जिन्होंने अपना नाम पंकज पिता कुंजीलाल मेहरा उम्र 20 साल, धर्मेन्द्र उर्फ धरमू पिता भोलाराम चौधरी, राजा पिता रामकुमार नौरिया, उम्र 26 साल तीनों निवासी शांतिनगर नकटुआ का होना बताया जिनके द्वारा घटना करना स्वीकार किया गया साथ ही उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया गया घटना की पुष्टि होने पर पुलिस ने उन्हे बापर्दा कर अपनी गिरफ्त में लिया जिनसे लूटे गये माल के संबंध में पूछताछ की जिनके द्वारा बताये स्थान से एक मोटरसायकल, 01 सोने की चैन कीमती 2.5 लाख रूपये बरामद कर विधिवत कार्यवाही कर माननीय न्यायालय पेश किया गया आरोपियों की पतासाजी एवं गिरफ्तारी में इनकी रही विशेष भूमिका चैन स्नेचिंग की घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात आरोपियों की पतासाजी एवं गिरफ्तारी में निरीक्षक रत्नाकर हिंगवे, सउनि. सतीश राजपूत, प्रआर, आशीष मिश्रा, वरि आर. संजय पांडे, आर. नंदकिशोर कुशवाहा, आर. अंकित विश्वकर्मा, आर. पुष्पराज, आर. मोहित, आर. चालक प्रशांत एवं म. आर. शिवानी शेन्डे की विशेष भूमिका रही है।