पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत कुमार रंजन के द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पालन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार डेहरिया के मार्गदर्शन में एसडीओपी विजयराघवगढ़ वीरेंद्र धार्वे द्वारा एवं थाना प्रभारी बरही शैलेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में टीम गठित कर थाना बरही के
1. गुम इन्सान क्रमांक –28/25 गुमशुदा –रज्जन यादव पिता केमाली यादव उम्र –26 साल निवासी करौंदी खुर्द थाना बरही जिला कटनी को दस्तयाब कर गुमशुदा के पिता के सुपुर्द किया गया।
2. गुम इंसान क्रमांक– 17 /2024 गुमशुदा रूपकली पिता बालूलाल कोल उम्र 22 साल निवासी जरारोड़ा को दस्तयाब कर गुमशुदा के पिता बालू लाल को सुपुर्द किया गया।
इस संपूर्ण कार्यवाहीं मे थाना प्रभारी बरही शैलेंद्र सिंह यादव, सउनि रामसखा वर्मा, प्र आर सतीष हल्दकार की विशेष भूमिका रही।
सुरेश सेन की खास रिपोर्ट