*दिनांक 29.04.2025* *प्रेस नोट जनपद कन्नौज ।*
*थाना छिबरामऊ पुलिस व एस0ओ0जी0/ सर्विलांस टीम द्वारा दिनांक 02/03.04.2025 की रात्रि में जी0टी0 रोड निरंकारी आश्रम के पास कार वासिंग की दुकान से लूट की घटना कारित करने वाले 03 अभियुक्तगणों को लूटे गये माल 04 अदद बैटरा , 01 अदद सोलर इन्वेटर , 01 अदद कम्प्रेशर मोटर धुलाई मशीन , 01 अदद गैंस सिलेन्डर , 01 अदद मोबाइल सैमसंग की पैड़ व 5200/- रूपये नगद के साथ किया गया गिरफ्तार।*
पुलिस अधीक्षक जनपद कन्नौज विनोद कुमार द्वारा अपराध एंव अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक जनपद कन्नौज अजय कुमार पटेल के कुशल निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी छिबरामऊ मनोज कुमार के निकट पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार अवस्थी के कुशल नेतृत्व में छिबरामऊ पुलिस टीम एवं एस0ओ0जी0/ सर्विलांस टीम की मदद से शातिर अपराधी 1. राजा उर्फ आदिल पुत्र लड्डन हुसैन 2. आसिफ अली पुत्र स्व0 सरीफुल हसन निवासीगण ग्राम राजापुर थाना सौरिख जनपद कन्नौज 03. रिजवाना उर्फ बिटिया पुत्री वसीर खां निवासी मोहल्ला विरतिया थाना छिबरामऊ जनपद कन्नौज को लूटे गये माल व नगदी बरामद कर किया गया गिरफ्तार ।
*घटित लूट की घटना का संक्षिप्त विवरणः-*
01.दिनांक 03.04.2025 को वादी श्री श्यामसुन्दर दुबे पुत्र स्व0 श्री सतीश प्रसाद दुबे निवासी नई बस्ती गंगेश्वरनाथ मन्दिर विशुनगढ रोड थाना छिबरामऊ कन्नौज ने, तीन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा बंधक बनाकर मारपीट करना, दुकान से सामान लूटकर ले जाना के संबंध में थाना छिबरामऊ पर प्रार्थना पत्र दिया। प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर मु0अ0सं0 210/2025 धारा 115(2)/309(6)/351(2) BNS बनाम अज्ञात तीन व्यक्ति के विरूद्ध पंजीकृत किया गया । विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में दिनांक 29.04.2025 को मुखविर की सूचना पर थाना छिबरामऊ पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत अतिराजपुर मोड़ के पास पुलिया पर थाना छिबरामऊ कन्नौज के पास से अभियुक्तगण 1.राजा उर्फ आदिल पुत्र लड्डन हुसैन 2.आसिफ अली पुत्र स्व0 सरीफुल हसन निवासीगण ग्राम राजापुर थाना सौरिख जनपद कन्नौज 03. रिजवाना उर्फ बिटिया पुत्री वसीर खां निवासी मोहल्ला विरतिया थाना छिबरामऊ जनपद कन्नौज को गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जे से मु0अ0सं0 210/2025 धारा से सम्बन्धित माल 04 अदद बैटरा , 01 अदद सोलर इन्वेटर , 01 अदद कम्प्रेशर मोटर धुलाई मशीन , 01 अदद गैंस सिलेन्डर , 01 अदद मोबाइल सैमसंग की पैड़ व 7000/- रूपये नगद एवं अभियुक्त राजा उर्फ आदिल पुत्र लड्डन हुसैन के कब्जे से एक अदद तमंचा 12 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद किया गया एवं अभियुक्तगणों के माल बरामदगी के आधार पर धारा 317(2) BNS वृद्धि की गयी एवं गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगणों को मा0न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
*अभियुक्तगण से पूछताछ का विवरणः-*
पूछताछ पर अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि हम लोग दिनांक 02/03.04.2025 की रात्रि में अपने सहयोगी साथी 1.आसिफ अली पुत्र स्व0 सरीफुल हसन निवासीगण ग्राम राजापुर थाना सौरिख जनपद कन्नौज 02. रिजवाना उर्फ बिटिया पुत्री वसीर खां निवासी मोहल्ला विरतिया थाना छिबरामऊ जनपद कन्नौज 03.चेतन गुप्ता पुत्र अज्ञात निवासी सौरिख जनपद कन्नौज के साथ मिलकर जीटी रोड़ के किनारे स्थित दुकान के मालिक के साथ मारपीट कर बांधकर उसी की गाड़ी में डालकर अपने साथियों के साथ दुकान से 04 अदद बैटरा , 01 अदद सोलर इन्वेटर , 01 अदद कम्प्रेशर मोटर धुलाई मशीन , 01 अदद गैंस सिलेन्डर , 01 अदद मोबाइल सैमसंग की पैड़ , व 7000/- रूपये नगद बरामद लूट लिये थे । दुकान में मैं व आसिफ व रिजवाना उर्फ बिटिया गये थे बाहर खड़ी चेतन गुप्ता की कार में सामान रखकर भाग गये थे ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगणों का नाम पताः* –
1. राजा उर्फ आदिल पुत्र लड्डन हुसैन निवासी ग्राम राजापुर थाना सौरिख जनपद कन्नौज
2. आसिफ अली पुत्र स्व0 सरीफुल हसन निवासी ग्राम राजापुर थाना सौरिख जनपद कन्नौज
03. रिजवाना उर्फ बिटिया पुत्री वसीर खां निवासी मोहल्ला विरतिया थाना छिबरामऊ जनपद कन्नौज
*वांछित अभियुक्त का नाम पताः-*
चेतन गुप्ता पुत्र अज्ञात निवासी सौरिख जनपद कन्नौज
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगणों का अपराधिक इतिहासः-*
*1. HS NO.74A — राजा उर्फ आदिल पुत्र लड्डन हुसैन निवासी ग्राम राजापुर थाना सौरिख जनपद कन्नौज*
1. मु0अ0सं0 96/2020 धारा 457/380/411/413 भादवि थाना सौरिख कन्नौज
2. मु0अ0सं0 480/2020 धारा 457/380/411/413 भादवि थाना सौरिख कन्नौज
3. मु0अ0सं0 26/2021 धारा 3(1) गैंगेस्टर अधिनियम थाना सौरिख कन्नौज
4. मु0अ0सं0 42/2019 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना छिबरामऊ कन्नौज
5. मु0अ0सं0 1097/2018 धारा 457/380/411 भादवि थाना छिबरामऊ कन्नौज
6. मु0अ0सं0 210/2025 धारा 309(6)/351(2)/317(2) BNS थाना छिबरामऊ कन्नौज
7. मु0अ0सं0 269/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना छिबरामऊ कन्नौज
*बरामदगी का विवरणः-*
01. 04 अदद बैटरा
02. 01 अदद सोलर इन्वेटर
03. 01 अदद कम्प्रेशर मोटर धुलाई मशीन
04. 01 अदद गैंस सिलेन्डर
05. 01 अदद मोबाइल सैमसंग कीपैड व 5200/- रूपये नगद व अभियुक्त राजा उर्फ आदिल से एक अदद तमंचा 12 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर ।
*अनुमानित मूल्य करीब 3.50 लाख रूपये ।*
*गिरफ्तार करने वाले अधि0/कर्म0गणः* –
प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार अवस्थी थाना छिबरामऊ
निरीक्षक प्रदीप सिंह प्रभारी सर्विलांस सेल मय टीम
उ0नि0 कमल भाटी प्रभारी एस0ओ0जी0 मय टीम
उ0नि0 सुनील कुमार गोयल
उ0नि0 राम मनोज द्विवेदी
का0 सतेन्द्र सिंह
का0 सूरज प्रकाश
का0 प्रमोद कुमार
का0 दिलशाद
म0का0 अनूपा तिवारी
थाना छिबरामऊ जनपद कन्नौज