ढीमरखेड़ा क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक 8 साल की बच्ची के साथ शनिवार दोपहर मूक बधिर युवक ने खेत में अकेला पाकर दरिंदगी की है। जब युवक बच्ची के साथ बलात्कार कर रहा था, तभी नानी पहुंच गई, तो वह वहां से भाग गया। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी को दबोचा लिया है।
महिला थाना प्रभारी निरीक्षक मंजू शर्मा ने बताया कि ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव में 8 साल की बच्ची अपने नाना-नानी के पास रहती है। नाना-नानी का खेत गांव से कुछ दूरी पर है। वहां पर वे मूंग-उड़द की फसल की तकवारी करते हैं। शनिवार दोपहर जब नानी पानी लेने के लिए चली गई तभी उसी गांव का निवासी मूकबधित दिव्यांग युवक आरोपी बेड़ीलाल कोल (22) खेत पहुंचा और बच्ची के साथ जबरदस्ती बलात्कार करने लगा।
जैसे ही बच्ची की नानी खेत पहुंची तो देखा कि खाट में कुछ हरकत हो रही है। नातिन चीख रही है, तो उसने एकदम से कंबल हटाकर देखा तो दरिंदा बच्ची के साथ बलात्कार कर रहा था। महिला ने शोर मचाया तो बदमाश वहां से भाग निकला। पुलिस ने बताया कि 8 वर्षीय नाबालिक आदिवासी बच्ची कक्षा दूसरी की छात्रा है, जिसके साथ बलात्कार का मामला सामने आया है।
परिजन बच्ची को लेकर सिलौंड़ी चौकी पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। महिला अधिकारी चौकी व ढीमरखेड़ा थाने में न होने पर मामला जांच के लिए महिला थाना प्रभारी को सौंपा गया। पुलिस ने बच्ची का जिला अस्पताल में मुलाहजा कराते हुए बदमाश के खिलाफ धारा 65(2) बीएनएस, 5एम, 6 पाक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की है। पुलिस की टीम ने दबिश देकर आरोपी को दबोचते हुए न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।