शासन को पारदर्शी एवं जनोन्मुखी बनाए रखने तथा ‘Minimum Government, Maximum Governance’ के मंत्र को साकार करने में हमारे लोक सेवक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। आप सभी लोक सेवक पूर्ण निष्ठा व पारदर्शिता के साथ लोककल्याण के मार्ग पर अग्रसर रहकर मध्यप्रदेश को जनसेवा का आदर्श राज्य बनाने के हमारे संकल्प की पूर्ति का माध्यम बनें, यही शुभकामनाएं हैं।
इस अवसर पर मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव श्री अनुराग जी जैन की उपस्थित में विभिन्न श्रेणियों में नवाचार के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों, अध्यापकों और कर्मचारियों को ‘मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार’ से पुरस्कृत कर शुभकामनाएं प्रेषित कीं।