कटनी (20 अप्रैल) – प्रदेश के स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री और कटनी जिले के प्रभारी मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह ने रविवार को जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत ग्राम पंचायत लखापतेरी के ग्राम पड़ुआ स्थित करीब एक हजार वर्ष प्राचीन तालाब धर्मसागर के 50 लाख 16 हजार रूपये की लागत से होने वाले साफ-सफाई, मेढ़ सुदृढ़ीकरण, पार्क निर्माण और महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम सहित सौंदर्यीकरण कार्य का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर विधायक विजयराघवगढ़ संजय सत्येन्द्र पाठक, कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन, डीएफओ श्री गौरव शर्मा, जिला भाजपा अध्यक्ष दीपक टंडन सोनी और सरपंच रेखा पटेल, जनपद पंचायत कटनी के सीईओ प्रदीप सिंह मौजूद रहे।
प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि जल को बचाने और इसके संवर्धन की महती आवश्यकता को महसूस करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 3 महीने तक अनवरत चलने वाले प्रदेश व्यापी जल गंगा संवर्धन अभियान शुरू किया है। पानी को सहेजने और बचाने के इस नेक और पुण्य कार्य के लिए आप सब इकट्ठे हुए हैं। आप सब के सहयोग से धर्मसागर तालाब सौंदर्यीकरण के बाद व्यवस्थित, भव्य तथा और भी सुंदर तालाब बनेगा। प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने ग्राम पड़ुआ के खेल मैदान में बाउंड्री वाल बनाने की भी घोषणा की।
इस मौके पर विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक ने कहा कि भविष्य की आने वाली पीढ़ी के लिए हम सब को पानी सहेजना होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के तेजी से विकास के लिए गांवों का समग्र विकास बहुत जरूरी है। इसके लिए सरकार ने जल गंगा संवर्धन अभियान शुरू किया है। यह अभियान भू-जल स्तर में बढ़ोतरी का अभियान है। हम सभी को मिलकर बारिश का पानी खेत, तालाब, पोखर में रोकना होगा। तभी सही मायनों में इस अभियान की सार्थकता सिद्ध होगी।
धर्मसागर तालाब सौंदर्यीकरण
करीब 945 ईसवी में बना पड़ुआ का प्राचीन धर्मसागर तालाब का क्षेत्रफल 13.26 हेक्टेयर है। तालाब का कैचमेंट क्षमता 3.20 लाख घनमीटर अनुमानित है। वर्तमान में पानी से लबालब भरे धर्मसागर तालाब का उपयोग ग्रामीणों द्वारा निस्तार, पशुओं के पीने के लिए पानी और मछली पालन के लिए किया जाता है। इस तालाब के कारण समूचे क्षेत्र का भू-जल स्तर भी अच्छा है। धर्मसागर तालाब में तालाब की मेढ़ सुदृढ़ीकरण कार्य मनरेगा मद से 9.50 लाख रूपये की लागत से, रोडसाइड सुरक्षा हेतु रेलिंग बनाने 2.50 लाख रूपये की लागत से डीएमएफ मद से और 15 वें वित्त आयोग मद से सामुदायिक पार्क निर्माण हेतु 6 लाख रूपये और मनरेगा योजनांतर्गत मेढ़ में वृक्षारोपण हेतु एक लाख रूपये इसी प्रकार महिला चेंजिंग रूम 2 नग पांचवे वित्त आयोग के एक लाख रूपये की लागत से तथा 15वें वित्त से तालाब घाट मंदिर के पास 25 हजार रूपये की लागत से विसर्जन कुंड और 4.50 लाख रूपये की लागत से तालाब घाट मरम्मत और घाटों की पुताई एवं विद्युतीकरण कार्य कराया जायेगा। इसके अलावा 25 हजार रूपये की जनभागीदारी मद से तालाब की सफाई भी कराई जायेगी।