कटनी (20 अप्रैल) – प्रदेश के स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री तथा कटनी जिले के प्रभारी मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह ने रविवार को यहां मुड़वारा विधायक श्री संदीप जायसवाल के बरही रोड स्थित आवास पहुंचकर, उनकी माता श्रीमती सरोज जायसवाल के निधन पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर शोक व्यक्त किया।
प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने शोक संतप्त परिवारजनों से भेंट कर सांत्वना दी और ढांढस बंधाया। उन्होंने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए परम पिता परमेश्वर से पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने तथा दुःख की इस घड़ी में शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना की। उन्होंने स्वर्गीय श्रीमती सरोज जायसवाल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया।
इस दौरान विधायक विजयराघवगढ़ श्री संजय सत्येंद्र पाठक, विधायक बड़वारा श्री धीरेन्द्र बहादुर सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री दीपक टंडन सोनी सहित अन्य जनप्रतिनिधि व जिला अधिकारी भी मौजूद रहे।