उमरियापान:- वन परिक्षेत्र ढीमरखेड़ा के करौंदी बीट अंतर्गत महनेर पहाड़ी के नीचे गुरुवार को एक तेंदुआ मृत अवस्था में मिला। मृत तेंदुए की उम्र करीब तीन वर्ष की हैं।सूचना पर वन विभाग का अमला पहुचा।भीड़ को अलग कर घटना स्थल को सील किया। वन विभाग का अमला देररात तक कार्रवाई में जुटा रहा।उमरियापान-ढीमरखेड़ा मुख्य मार्ग पर महनेर गांव के समीप हुई घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया और लोगों की भीड़ जमा हो गई।
ढीमरखेड़ा वन परिक्षेत्र अधिकारी अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि करौंदी बीट के राजस्व क्षेत्र महनेर पहाड़ी के नीचे एक तेंदुए की मौत होने की जानकारी गुरुवार शाम करीब चार बजे मिली।मौके पर पहुँचकर घटनास्थल का जायजा लिया और संबंधित क्षेत्र को लाल फीते से सील किया। डीएफओ गौरव शर्मा को घटना की जानकारी दी।वन परिक्षेत्र अधिकारी ने बताया कि जबलपुर के बाद शहडोल डॉग स्क्वायड टीम से संपर्क किया गया, लेकिन टीम के बाहर होने पर सतना जिले से डॉग स्क्वायड टीम को बुलाया गया हैं।देररात तक वन विभाग का अमला घटनास्थल पर तैनात रहा।आशंका जताई जा रही है कि संदिग्ध अवस्था में सड़क किनारे मिले तेंदुए की मौत प्यास और बीमार होने के कारण हुई है।हालांकि वन परिक्षेत्र अधिकारी अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि तेंदुए की मौत कैसे हुई है,पोस्टमार्टम के बाद इसका खुलासा होगा।मामले पर वन विभाग का अमला जांच में जुटा है।
रिपोर्टर राजेंद्र कुमार चौरसिया धीमरखेडा कटनी