उमरियापान:- उमरियापान-ढीमरखेड़ा मुख्य मार्ग में मडेरा कॉलोनी में सड़क के किनारे गन्दा पानी जमा है।यह गंदा पानी बारिश के दिनों से जमा है। सड़क लोगों के घरों से निकलने वाला निस्तार का पानी और बारिश का पानी जमा हो गया है। नाली जाम होने के कारण गंदा पानी सड़क पर ही जमा हो रहा है। सड़क किनारे जमा गन्दे पानी में कीटाणु बिलबिला रहे हैं। गंदे पानी से दुर्गंध भी आती है। जिससे कि यहाँ रहने वाले लोग परेशान है।बदबूदार दुर्गंध आने से लोगों को बीमार होने का डर सता रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि नाली जाम होने के कारण यह स्थिति बनी है। घरों से निकलने वाला निस्तार का पानी नाली में न जाकर सीधे सड़कों पर एकत्रित हो रहा है। आगे की निकासी न होने के कारण पानी सड़क पर जमा रहता है।मुख्य मार्ग होने के कारण वाहनों का ज्यादा आवागमन होता है।बड़े वाहन तो पानी से निकल जाते है लेकिन दो पहिया वाहन चालकों को दिक्कत होती है।वाहनों के निकलने से जमा पानी लोगों के ऊपर उचटता है। जिससे लोगों के कपड़े खराब हो जाते है और उन्हें परेशान होना पड़ता है।गर्मी के इन दिनों में गन्दे पानी से ज्यादा प्रदूषण फैल रहा है। पानी जमा होने से सड़क किनारे कचरा भी उग आया है।तहसील क्षेत्र के प्रमुख अधिकारी भी इसी मार्ग से आवागमन करते है, लेकिन किसी भी जिम्मेदार अधिकारी की नजर इस तरफ नहीं है।
रिपोर्टर राजेंद्र कुमार चौरसिया धीमरखेडा कटनी