ट्रांसपोर्ट नगर पुरैनी में ट्रांसपोर्ट व्यवसायी द्वारा पूर्व में व्यवसाय हेतु भूखंड, प्लाट आवंटित किये जाने हेतु आवेदन नगर पालिक निगम कटनी में प्रस्तुत किया गया था। वर्तमान में नगर की सुचारू यातायात व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए ट्रांसपोर्ट नगर एवं भूमि आवंटन संबंधी प्रक्रिया प्रगतिरत है।
निगमायुक्त श्री नीलेश दुबे के निर्देश पर प्राधिकृत अधिकारी राजस्व श्री जागेश्वर पाठक द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर पुरैनी में नगर के 11 ट्रांसपोर्ट व्यवसायी को भूमि आवंटन संबंधी आगामी कार्यवाही को दृष्टिगत रखते हुए ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों से वर्तमान में व्यवसाय किये जाने का स्थल एवं प्रमाणित अभिलेख सहित आवश्यक जानकारी पत्र प्राप्ति के 7 दिवस के भीतर समक्ष में प्रस्तुत करने हेतु सूचित किया है।
इन्हें किया गया सूचित
प्राधिकृत अधिकारी राजस्व श्री पाठक द्वारा जिन व्यवसायी को जानकारी प्रस्तुत करने हेतु सूचना पत्र प्रेषित किया गया है उनमें राम ट्रांसपोर्ट सर्विस गुरु नानक धर्मकांटा के सामने, सुधांशु मिनरल्स रघुनाथगंज, आदित्य गुड्स ट्रांसपोर्ट, आजाद गोल्डन रोड लाईन्स, दीक्षित रोड लाइन्स शांति नगर, पटेल रोड करियर मिर्जापुर रोड, राजस्थान ट्रांसपोर्ट, केशरवानी ट्रांसपोर्ट एजेंसी कनकने स्कूल के पास, सुभाष चक्रवर्ती नई बस्ती, राज रोड लाइंस कटनी सहित मनोज ट्रांसपोर्ट एजेंसी शासकीय जिला चिकित्सालय रोड कट