सिलौंडी में हर साल की तरह इस साल भी श्री हनुमान जी जयंती पर विविध आयोजन होंगे।
श्री हनुमान कुटी बाजार मोहल्ला में अखंड रामायण पाठ शुरू हो चुका है जिसका समापन कार्यक्रम में हवन पूजन के बाद भंडारा होगा ।
क्षेत्र के प्रसिद्ध श्रीबालाजी हनुमान मंदिर सिलौंडी में विविध आयोजन जिसमें श्री बाला जी मंदिर से सुबह 7: 30 बजे विशाल नगर भ्रमण शोभा यात्रा श्रीरामलक्ष्मण जानकी, हनुमानजी की दिव्य झांकी, 9 बजे से सुंदरकांड, हनुमान चालीसा, महाआरती, उसके बाद महाप्रसाद वितरण एवं भंडारा होगा ।
शाम 4 बजे से पंचमुखी दरबार से मोटरसाइकल से श्रीराम जी का जयघोष करते हुए नजदीकी ग्राम कछारगांव, दसरमन गनियारी, मुरवारी, सनकुई, देवरी, गोपालपुर, सगमा, अतरसूमा, नेंगई से पंचमुखी सिलौंडी तक भ्रमण भी किया जाएगा, रात्रि 7: 30 बजे से बड़े महावीर हनुमान मंदिर में सुंदरकांड, हनुमान चालीसा, महाआरती होगे ।