B.Tech, M.Tech, MBA पास – मैनेजर से बना ट्रेन में चोरी करने वाला चोर! GRP ने किया गिरफ्तार।
मथुरा जीआरपी पुलिस ने एक ऐसे हाई प्रोफाइल चोर को गिरफ्तार किया है, जिसकी कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं लगती। आरोपी फरहान तासीर ने न सिर्फ देश की नामचीन यूनिवर्सिटीज से पढ़ाई की, बल्कि दिल्ली की एक कंपनी में मैनेजर की पोस्ट पर भी कार्यरत था। लेकिन कोरोना काल में नौकरी जाने के बाद वह अपराध की दुनिया में उतर गया।
पढ़ा-लिखा चोर, लेकिन अपराध में लिप्त
मथुरा जीआरपी के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी फरहान तासीर उड़ीसा का रहने वाला है। उसने बैंगलुरु की क्राइस्ट यूनिवर्सिटी से बीटेक और एमटेक (मैकेनिकल) किया है, साथ ही पुणे की सिम्बायोसिस यूनिवर्सिटी से एमबीए भी किया है।
बिना टिकट चढ़ा ट्रेन में, डॉक्टर को बनाया शिकार
9 फरवरी को फरहान दिल्ली से आगरा जा रही ट्रेन में बिना टिकट सवार हुआ। उसने टीटी को 500 रुपये की रिश्वत देकर एसी कोच में एंट्री ली और वहीं एक डॉक्टर को अपना शिकार बना लिया। फरहान ने डॉक्टर का पर्स, एप्पल मोबाइल और एटीएम कार्ड चुरा लिया। कार्ड से पासवर्ड निकाल कर उसने 1.26 लाख रुपये भी उड़ा लिए।
GRP ने उड़ीसा से किया गिरफ्तार, 50 हजार रुपये बरामद
डॉक्टर की शिकायत पर मथुरा जीआरपी ने केस दर्ज किया और तकनीकी सर्विलांस की मदद से फरहान को उड़ीसा से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 50,000 रुपये कैश बरामद हुए हैं।