थाना प्रभारी बहोरीबंद ने शासकीय महाविद्यालय बहोरीबंद के छात्र/छात्राओं को बताया सायबर सुरक्षा के उपा
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कटनी श्री अभिजीत रंजन द्वारा चलाये जा रहे सायबर जागरूकता अभियान के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ० श्री संतोष डेहरिया के निर्देशन एवं एसडीओपी स्लीमनाबाद श्री प्रभात शुक्ला के मार्गदर्शन में दिनांक 24.03.2025 को थाना प्रभारी बहोरीबंद निरीक्षक सुरेन्द्र शर्मा द्वारा वीरागंना रानी दुर्गावती शासकीय महाविद्यालय बहोरीबंद में सायबर जागरूकता कार्यक्रम रखकर छात्र/छात्राओं को सायबर अपराधों एवं सायबर अरेस्ट के संबंध में जानकारी देकर सायबर अपराधों से बचाब के बारे में जानकारी दी गई कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य श्री इन्द्रकुमार, क्रीडा प्रभारी अधिकारी श्री विवेक चौबे एवं भारतीय ज्ञान पराम्परा कार्यक्रम की प्रभारी डॉ० ममिता पटले सहित करीब 90 की संख्या में छात्र/छात्रायें उपस्थित रहे।