सिलौंडी: बड़वारा क्षेत्र के ग्राम कटारिया में आज लोकप्रिय विधायक श्री मान धीरेंद्र बहादुर सिंह,मंडल अध्यक्ष मनीष बागरी के मुख्य आतिथ्य में कटरिया शासकीय स्कूल में टॉप करने वाले प्रथम छात्र ,छात्रा को स्कूटी प्रदान की गई । विधायक जी ने स्कूल के भवन का भी निरीक्षण किया । शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों से चर्चा कर भवन की मरम्मत बारिश से पहले कराने का निर्देश दिया है । इस दौरान सरपंच तारा बाई हीरा , देवी सिंह साहू ,आशीष राय ,संतोष साहू,नारायण ,राकेश ,राजेश , सहित स्कूल स्टाफ की उपस्थिति रही है ।