20.3.25 को BSF एवं पुलिस की विशिष्ट सूचना पर किए गए आप्रेशन से नक्सलवाद को बड़ा झटका ! BSF की 47Bn व 94Bn की कमांडो एवं पुलिस की संयुक्त टीमों ने Kanker Chhattisgarh में 04 नक्सलियों को मार गिराया और बड़ी संख्या में हथियार बरामद किये। बहादुर जवानों को बधाई।