बढ़ती गर्मी और जनमानस को देखते हुए इंदरगढ़ पुलिस ने कई महीनो से खराब पड़े वाटर फ्रीजर को स्वयं खुलवाकर साफ सफाई कर सही कराया इंदरगढ़ थाने के पास लगे वाटर फ्रीजर को इंदरगढ़ पुलिस ने बढ़ती गर्मी और जनमानस को ठंडा पानी पीने के लिए समय से मिल सके जिसको देखते हुए आज इंदरगढ़ पुलिस मित्र पुलिस ने कई हमराहियों के साथ मिलकर वाटर फ्रीजर को खुलवाकर उसकी साफ सफाई करवा कर सही कराया कई महीने से वाटर फ्रीजर बंद पड़ा था इंदरगढ़ थाना अध्यक्ष पारूल चौधरी ने बताया वाटर फ्रीजर के सही होने से राहगीरों और जनमानस के लिए ठंडा पानी उपलब्ध हो सकेगा जिससे आसानी से ठंडा वाटर उपलब्ध रहेगा