जेपीवी डीएवी विद्यालय में मनाया गया होली मिलन समारोह
भारतीय त्योहारों में श्रेष्ठ स्थान रखने वाले पावन पर्व होली के मिलन समारोह का आयोजन विद्यालय में बड़े हर्ष पूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ हुआ ।
इस अवसर पर मध्य प्रदेश डीएवी जोन के क्षेत्रीय निदेशक श्री संजीव कुमार सिंहा जी की गरिमामई उपस्थिति रही ।
सर्वप्रथम मुख्य अतिथि का स्वागत पुष्प हार एवं तिलक के साथ वरिष्ठ शिक्षक-शिक्षिकाओं, योगेश गुप्ता नीना बिलैया रविंद्र त्रिपाठी रति विश्वास के द्वारा किया गया।
हिंदी शिक्षक योगेश गुप्ता ने प्राचार्य के सफलतम 10 वर्ष पूर्ण होने पर प्रशस्ति गीत का वाचन किया ।नीना बिलैया ने स्वरचित कविता का पाठ करके भाव विभोर किया। रति विश्वास ने कुछ मजेदार चुटकुले सुनाए एवं संगीत शिक्षक राकेश जे दिया एवं मोनिका नाकरा ने होली के गीत गाए ।
इन गीतों पर शिक्षक शिक्षिकाओं ने जमकर नृत्य किया एवं रंग गुलाल उड़ाए ।
बचपन के खेलों को याद करते हुए पिट्टू खेल रस्सा खींच प्रतियोगिता एवं आंखों पर पट्टी बांधकर साथियों को खोजने जैसे खेल खिलाए गए विभिन्न प्रकार के स्वल्पाहार की व्यवस्था ने समारोह में चार चांद लगा दिए। स्विमिंग पूल में शिक्षकों ने तैराकी का जमकर आनंद लिया। प्राचार्य महोदय ने इस होली मिलन को हृदय का मिलन एवं आपसी मेलजोल से रहने का माध्यम बताया। कुछ अन्य काव्य प्रस्तुतियों एवं नृत्य संगीत के साथ समारोह संपन्न हुआ।