कटनी शहर के अंदर नो एंट्री लागू होने के बावजूद एक ट्रक ने आज दोपहर जमकर तांडव मचाया। शराब के नशे में धुत्त ट्रक चालक ने पहले पन्ना नाके में फिर चांडक चौक में दो पुलिस कर्मियों को ठोकर मारकर घायल कर दिया। पुलिस कर्मी ट्रक को रोकने का प्रयास कर रहे थे। बताया जाता है कि ट्रक क्रमांक यूपी 25 डी टी 2729 आज दोपहर करीब तीन बजे पन्ना नाके पहुंचा। यहां नो एंट्री होने के बावजूद ट्रक चालक कुठला की तरफ बढ़ गया। इसके बाद नदीपार होते हुए चांडक चौक पहुँचा। तेज रफ्तार से आते ट्रक को यहां पुलिस ने रोकने का प्रयास किया लेकिन ट्रक चालक ने यातायात पुलिस कर्मी को ठोकर मारते हुए आगे बढ़ गया। पुलिस ने ट्रक चालक को पकड़ लिया है। सूचना मिलने पर एडिशनल एसपी डॉ संतोष डेहरिया, कोतवाली टीआई आशीष शर्मा, यातायात टीआई राहुल पांडे पहुंच गए। बताया जाता है कि घटना के बाद जाम लग गया।