कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री दीपक सक्सेना ने विभागीय गतिविधियों में उदासीनता बरतने पर 25 नायब तहसीलदार/तहसीलदारों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उन्होंने राजस्व वसूली, फार्मर रजिस्ट्री, सीमांकन, बटवारा में लक्ष्य की पूर्ति न किये जाने पर यह नोटिस जारी किया है। साथ ही 02 वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकी जाने के लिए प्रस्ताव वरिष्ठ अधिकारी को भेजने को कहा।
उन्होंने कहा कि लगातार समीक्षा के दौरान निर्देश दिए जाने के बावजूद भी लक्ष्य के मुताबिक कार्य न किया जाना उदासीनता का घोतक है एवं वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों का उल्लंघन किया जाना परिलक्षित होता है।इस संबंध में दो दिन के भीतर समक्ष में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के दिये निर्देश भी दिए है।उन्होंने कहा कि जवाब समयावधि में प्राप्त न होने की दशा में संबंधित के विरुद्ध एक पक्षीय कार्यवाही की जाकर प्रस्ताव वरिष्ठ अधिकारी को प्रेषित किया जावेगा।