रीठी मध्य प्रदेश सरकार ने गरीब परिवारों, विधवाओं और तलाकशुदा महिलाओं की बेटियों की शादी के लिए मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना शुरू की है। जिसके तहत वधू को ₹49,000 और सामूहिक विवाह आयोजन समिति को प्रति कन्या ₹6,000 की आर्थिक सहायता दी जाती है।
कटनी जिले के रीठी जनपद पंचायत के मंगल भवन मैं इस
कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम विवाह समिति के सदस्यों द्वारा धर्म के सदस्यों का सम्मान करते हुए दीप ज्योति प्रज्ज्वलित कर देव स्थल स्थापित किया तथा समाज के हर रस्म को समाज के पूरे रीति रिवाज अनुसार 23 जोड़े का विवाह व एक निकाह संपन्ना किया गया । साथ ही नव दंपतीयो ने पूरे विधि विधान से सात फेरे लगाते हुए सात वचनो की कसमें खाई ।
इस विवाह सम्मेलन में जनपद अध्यक्ष पंडित अनुरोध अर्पित अवस्थी, जनपद सीईओ चंदूलाल पनिका, मनरेगा अधिकारी भागीरथ पटेल शिवांशु तिवारी, अवधेश मिश्रा, चंदा सिंह ठाकुर एवं सभी सरपंच सचिव उपस्थित रहे।
हरिशंकर बेन,,