कटनी। प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय कटनी में मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर स्वावलंबी एवं स्वरोजगार स्थापित करने केलिए व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत कला एवं विज्ञान प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को जैविक कृषि विशेषज्ञ रामसुख दुबे द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। सतत मूल्यांकन पद्धति के अंतर्गत प्राचार्य डॉक्टर सुनील कुमार बाजपेई के मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण समन्वयकडॉक्टर व्ही के द्विवेदी के सहयोग से विद्यार्थियों में पाठ्यक्रम के अनुसार विषय की समझ एवं गुणवत्ता को परखनेके लिए एवं आगामी वार्षिक परीक्षा की तैयारी के लिए 55 विद्यार्थियों के आठ ग्रुप बनाकर उनकीलिखित परीक्षा ली जा रही है ।