रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम । लोहा खरीदने की दुकान पर ग्राहक को लोहे की कम तुलाई की आशंका पर आपत्ति दर्ज कराई तो विवाद हो गया और उसके साथ धमकाते हुए मारपीट कर दी गई। घटना को लेकर फरियादी की शिकायत पर देहात थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 296, 115(2), 351(3), 3(5) में मामला दर्ज किया गया है। शांति नगर निवासी संदीप गुप्ता ने देहात थाने में एफआईआर दर्ज कराई है कि वह ठेकेदारी का काम करता है। शुक्रवार 28 फरवरी की दोपहर वह वंश ट्रेडर्स हीरो होंडा चौक से लोहा खरीदने के दौरान कम तौलने की आशंका पर शिकायत की तो कर्मचारी ने कहा कि सेठ प्रियांशु ट्रेडर्स बाबई रोड पर बैठे हैं, चलो चलकर बात कर लो। वहीं से पक्का बिल ले लेना । जब मैं प्रियांशु ट्रेडर्स बाबई रोड गया तो मुझे सोनू दुबे मिला। मैने उनसे कहा कि तुमने लोहा कम दिया, तो सोनू दुबे और उसके कर्मचारी भावेश, मनोज ने मुझे धमकी देते हुए गंदी गंदी गालियां देकर मारपीट शुरू कर दी। मैं वहां से जान बचाकर भागा और देहात थाना पहुंचा। साथ ही घटना की सूचना अपने साथियों को दी। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया।