मझगवा मार्कफेड ओपन कैप से 49 क्विंटल धान चोरी के मामले में कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा बरती गई सख्ती और कड़ी कार्रवाई करने के दिए गये निर्देश के बाद शुक्रवार की शाम को पुलिस थाना बडवारा में 5 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई।
कलेक्टर श्री यादव के निर्देश के बाद शाखा प्रबंधक सत्येन्द्र प्रजापति ने बडवारा पुलिस थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। मझगवा निवासी सभी 5 आरोपियों क्रमशः ब्रजमोहन शर्मा, आशीष शर्मा,रक्कू उर्फ राकेश शर्मा एवं अमर सिंह गोंड और दुर्गेश चौधरी के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता 2003 की धारा 303 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। चोरी गई धान क़रीब एक लाख 16 हजार रुपए के अनुमानित मूल्य की बताई जा रही है।