रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शासकीय नर्मदा महाविद्यालय में हुए विवाद और एनएसयूआई के पदाधिकारी पर एफआईआर दर्ज होने सहित पिपरिया महाविद्यालय में प्राचार्य के साथ मारपीट की घटना को लेकर मध्यप्रदेश एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे सोमवार को नर्मदापुरम पहुंचे। जहां उन्होंने पुलिस अधीक्षक गुरकरन सिंह के वीसी में व्यस्त होने के कारण एडिशनल एसपी आशुतोष मिश्रा से मुलाकात की लेकिन उनके जवाब से असंतुष्ट रहे। जिसके बाद प्रदेश अध्यक्ष श्री चौकसे ने कहा कि आपके पास जवाब ना हो तो हम सीएम से जवाब ले लेते हैं। या तो फिर सीएम से मिलने का समय दिलाया जाए, नहीं तो कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए हैं कि काफिला रोक कर जवाब मांगा जाए । प्रदेश अध्यक्ष श्री चौकसे ने कहा कि पिपरिया कॉलेज में एक प्राचार्य अपने साथ हुई घटना पर शिकायत कर न्याय की गुहार लगाता है लेकिन सत्ता के दबाव में विधायक और नगरपालिका अध्यक्ष के करीबी लोगों के शामिल होने के कारण प्राचार्य की कोई सुनवाई नहीं होती है । जांच के नाम पर मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है । वहीं प्रदेश सचिव एनएसयूआई आफरीद खान के साथ प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शासकीय नर्मदा महाविद्यालय में भाजपा मंडल अध्यक्ष का भाई योजना बनाकर मारपीट कर हमला करता है , लेकिन सत्ता के दबाव में पीड़ित के ऊपर भी मुकदमा दर्ज किया जाता है। इन्हीं सब बातों को रखने के बाद प्रदेश अध्यक्ष श्री चौकसे ने अपने पदाधिकारियो के साथ ज्ञापन सौंपकर और नर्मदा महाविद्यालय की घटना में पीड़ित पक्ष पर बनाए गए अपराध में खारिजी लगाने के लिए आवेदन दिया है । इस अवसर पर युवा नेता रोहन जैन, जिला अध्यक्ष मयंक चौरे , प्रदेश सचिव गुलाम मुस्तफा रब्बानी , प्रदेश सचिव अफरीद खान आयुष चौहान, अभिजीत नावडा, सत्यम तिवारी आदि उपस्थित रहे ।