महापौर प्रीति संजीव सूरी के निर्देशानुसार ,निगमायुक्त नीलेश दुबे के मार्गदर्शन में शहर में ट्रांसपोर्टर्स की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक 1 फरवरी से 7 फरवरी तक प्रातः 10 से 5 बजे तक ट्रांसपोर्टर्स की समस्याओं के निवारण हेतु ट्रांसपोर्ट नगर पुरैनी में ही शिविर लगाकर आवंटित भू-खण्डों के ट्रांसपोटर्स के लीज रेंट, सम्पत्ति कर वसूली, भवन अनुज्ञा की कार्यवाही इत्यादि पर मौके पर ही निराकरण करते हुए तत्काल कार्यवाही की जा रही है।शिविर में नगर निगम द्वारा दी जाने वाली सुविधा पर शहर के ट्रांसपोर्टर्स द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए शिविर में आकर शेष बकाया कर,लीज रेंट,भवन अनुज्ञा का लाभ लिया जा रहा है।उक्त शिविर का आयुक्त श्री दुबे द्वारा निरीक्षण कर प्राप्त आवेदन पर तत्काल कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए है।
संपत्तिकर जलकर जमा कराये जाने हेतु शहर के प्रमुख स्थलों में लगाये जा रहे शिविर
निकाय द्वारा निर्धारित आय के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु एवं नागरिकों की सुविधा को देखते हुए संपत्तिकर,जलकर एवं निगम स्वामित्व की दुकानों का किराया वसूली हेतु कार्यालय स्थित कम्प्यूटर कक्ष के अलावा शहर में दिनांक वार अलग अलग प्रमुख स्थलों में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।अतः ऐसे समस्त बकाया कर दाता जिन्होंने अब तक बकाया संपत्तिकर,जलकर व दुकान का किराया जमा नहीं किया है,वे अपने नज़दीकी शिविर में उपस्थित होकर बकाया कर जमा कर रसीद प्राप्त कर निगम द्वारा की जाने वाली अप्रिय कार्यवाही से बचें।
नगर निगम आयुक्त नीलेश दुबे ने शहर के समस्त बकायादारों एवं ट्रांसपोर्ट नगर के समस्त भू-खण्ड धारियों से निगम द्वारा लगाये जा रहे शिविरों में पहुँच कर लाभ लेने एवं नगर विकास में सहयोग की अपील की है।
निगम द्वारा दिनांक 2 एवं 3 फरवरी को आयोजित संपत्तिकर जलकर वसूली शिविरों में 183 रशीदों के माध्यम से लगभग 428247 की राशि जमा करायी गई है। कल 4 फरवरी को यह शिविर झिंझरी पुलिस चौकी एवं समदाडिया सिटी दुर्गा मंदिर के पास लगाया जाएगा।