रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। जिला मुख्यालय के प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शासकीय नर्मदा महाविद्यालय के छात्रावास में बाहरी तत्वों के हस्तक्षेप को लेकर एनएसयूआई और एबीवीपी छात्र संगठन आमने-सामने हो गए हैं। दोनों ही संगठनों का कहना है कि उक्त मुद्दे हमारे द्वारा उठाए गए हैं। जिसको लेकर सोमवार 27 जनवरी को कॉलेज कैंपस में एनएसयूआई प्रदेश सचिव अफरीद खान के साथ मारपीट की घटना हुई। जिसमें भाजपा मंडल अध्यक्ष के भाई कृतिक शिवहरे , कॉलेज छात्र पवन दुबे सहित दो अन्य छात्रों के नाम की शिकायत पुलिस अधीक्षक सहित सिटी कोतवाली में भी की गई है। घटना के तत्काल बाद आफरीद खान, आयुष चौहान, अभिजीत कोतवाली घटना के तत्काल बाद दोपहर में पहुंच गए थे। रात्रि 8 बजे तक थाने में रहे, परंतु FIR दर्ज नहीं हुई। जिसके बाद उन्होंने पुलिस अधीक्षक से घटना की शिकायत करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा मंडल अध्यक्ष के भाई का नाम आने से FIR दर्ज नहीं की गई है। वहीं दूसरी तरफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला संयोजक मृदुलनाथ चौहान,नगर मंत्री अभिषेक पटेल का कहना रहा कि महाविद्यालय में विगत माह कॉलेज की व्यवस्था में सुधार करवाने के लिए विभिन्न सूत्रीय मांगों को लेकर परिषद ने प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा था। जिसके परिणाम स्वरुप प्राचार्य द्वारा कठोर सख्त कार्रवाई की, तो एनएसयूआई को हजम नहीं हुई। सोमवार को महाविद्यालय परिसर में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं द्वारा छात्र विद्यार्थियों के साथ मारपीट कर भय का वातावरण निर्मित किया गया और विद्यार्थियों को गलत संदेश दिया जा रहा है। आज गुरुवार को आफरीद खान, अभिजीत और आयुष चौहान द्वारा एसडीओपी को आवेदन देकर 27 जनवरी को शासकीय नर्मदा महाविद्यालय में घटित घटना का सीसीटीवी फुटेज के लिए तत्काल DVR जप्त करने के लिए आग्रह किया है। आरोप लगाया कि कृतिक और पवन ने मारपीट की घटना कारित की है, हमने सिर्फ आत्मरक्षा में अपना बचाव किया है। पूरी घटना कॉलेज परिसर के प्रशासनिक भवन के पास में लगे कैमरे में कैद है। सत्ता पक्ष के दबाव में सीसीटीवी फुटेज में छेड़छाड़ हो सकती है और डिलीट भी किया जा सकता है। अतः तत्काल DVR जप्त कर घटना के साक्ष्य को सुरक्षित किया जावे। वहीं सूत्रों का कहना है कि इस विषय को पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए नोटिस जारी किया है। ऐसी बात भी चर्चा में आ रही है। वहीं एसडीओपी पराग सैनी ने बताया कि आवेदन आया है जांच की जा रही है।